Site icon latestgovtyojana.com

Pradhan Mantri Suryodaya Yojna 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत दी जाएगी फ्री बिजली और आमदनी का नया मौका , ऐसे करें आवेदन। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojna 2024)

Pradhan Mantri Suryodaya Yojna 2024 की ताज़ा खबरे ,  22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जब देश भर में उत्सव का माहौल था, तब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना का ऐलान किया । इस योजना का नाम सूर्योदय योजना है । यह योजना सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है और इसके माध्यम से देशभर के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा सके और लोगों को  बिजली के बिलों में राहत मिल सकें और तो और सरकार  द्वारा लगे गए सोलर पन्नेल पे सब्सिडी भी दे जाएगी जिससे लोगो की आमदमी में भी लाभ होगा।

सूर्योदय योजना  का उद्देश्य

भारत में लगभग हर साल  6 से 8 महीने तेज धूप रहती है, जिसका फायदा उठाने के लिए यह योजना लाई गई है। सरकार का उद्देश्य यह  है कि सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली की कमी होती है, वहां के लोगों को लाभ मिल सके । यह योजना उन लोगों के लिए है जो बिजली का बिल नहीं चुका पाते या जिन्हें बिजली की कटौती का सामना करना पड़ता है। उन लोगो को अब बिजली के बिल में रहत मिलने के साथ साथ सब्सिडी की रूप में आमदनी में भी लाभ होगा ।

योजना के लाभ

•             योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप लगाया जाएगा।

•             इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को  बिजली के बिल में भी राहत दी जाएगी ।

•             यह योजना भारत को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनाएगी ।

•             इससे घरों में पंखे और हीटर जैसे उपकरण चलाना संभव होगा।

•             विद्यार्थियों के लिए यह योजना विशेष रूप से लाभकारी होगी क्योंकि वे सोलर लाइट का उपयोग करके                

अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सरकार  द्वारा निर्धारित किये गए पात्रता को भी जानना आवश्यक है जैसे :-

•      इस योजना के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरुरी है। 

•      योजना के आवेदन के लिए आपकी आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।

•      इस योजना का लाभ केवल गरीब और माध्यमिक वर्ग के लोगो को ही  मिलेगा।

•      इस योजना के आवेदन  के लिए आवेदक के पास खुद का स्थायी निवास होना चाहिए।

•      योजना के आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्वपूर्ण दास्ताबेज होने चाहिए।

      दस्ताबेज के लिए नीचे जानकारी दी गयी है :-

•      आधार कार्ड

•      निवास प्रमाण पत्र

•      आय प्रमाण पत्र

•      राशन कार्ड

•      बिजली बिल

•      मोबाइल नंबर

•      बैंक खाता पासबुक

•      पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की  Official  Website

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के आवेदन के लिए आधारित की गयी ऑफिसियल वेबसाइट ( Portal ) pmsuryaghar.gov.in है। जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको आगे उपलब्ध की गयी है।  जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और घर बैठे ही ऑनलाइन  आवेदन करके इस योजना का  लाभ उठा सकते है।      

                     विषय                      जानकारी
   योजना का नाम         प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ( PM Suryodaya Yojna)   
    कब शुरू हुई          22 जनवरी 2024
    किसके द्वारा शुरू की गयी           प्रधानमंत्री मोदी जी
    विभाग           मिनिस्टरी ऑफ़ पावर (MNRE)  
  योजना प्रकार              केंद्रीय योजना
 लाभार्थियों की संख्या             1 करोड़ परिवार
 आवेदन कैसे करे              https://www.pmsuryaghar.gov.in/
किया लाभ होगा             सब्सिडी पैर सोलर रूफटॉप लगेगा

 सूर्योदय योजना 2024 : आवेदन कैसे करें

सरकार द्वारा जारी की गयी आधारित  वेबसाइट पर जाएँ। आप आधारित की गयी  वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

•      ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप सूर्योदय योजना की आधारित वेबसाइट पर जाएँ।

•      वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।

•      उसके बाद  आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

•      उसके बाद आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सावधानी से भरें।

•       उसके बाद सरे आवश्यक दस्ताबेज भर कर फॉर्म सबमिट कर दें।  

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 देश में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से न केवल लोगों के बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली की समस्या है, वहां के लोगों को भी राहत मिलेगी। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। अधिक जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

FAQs

Q 1  सूर्योदय योजना में रूफटॉप सोलर पर  कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

उत्तर   1 KW पर  Rs. 30,000 की सब्सिडी मिलेगी।

Q 2  प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना किया है ?

उत्तार   प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 22 जनवरी , 2024 को  घोषणा की गयी थी।  इस योजनस के तहत 1 करोड़ लोगो के घरो में रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा।  जिससे लोगो को बिजली के बिल में राहत मिलेगी और जिन लोगो तक बिजली नहीं पहुँच पा रही थी उन लोगो तक  बिजली पहुचायी जा सकेगी। 

Q 3  सूर्योदय योजना में रूफटॉप सोलर लगवाने में  कितना पैसा लगेगा ?

उत्तर   इस योजना में यदि आप 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते है तो आपको तकरीबन 52,000 रूपए  की लागत आएगी।  जिसमे से 30,000 रुपए  सब्सिडी आएगी और 22,000  आपको अपनी जेब से देने होंगे।

Q 4  सूर्योदय योजना में किसे फायदा होगा ? 

उत्तर  इस योजना में गरीब लोग और माध्यमिक वर्ग के लोगो को फायदा मिलेगा।

Also Read:

Gram Sevak Bharti 2024

Exit mobile version